22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने किया 39.240 लीटर विदेशी शराब बरामद

दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने किया 39.240 लीटर विदेशी शराब बरामद

पुलिस ने किया एक बाइक व एक कार जब्त पतरघट . पस्तपार थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 39.240 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. साथ ही एक कार सहित एक बाइक को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष पस्तपार अरमोद कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर सअनि परमेश्वर चौपाल ने पुलिस बल के साथ पस्तपार पंचायत स्थित लहौना मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार एक शराब तस्कर को 750 एमएल के 12 बोतल कुल नौ लीटर ब्लैडर्स प्राइड विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं हीरो स्पलेंडर बाइक बीआर 43 आर 2147 को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर ने अपना नाम राजेश कुमार पिता मनोज मेहता ग्राम पहाड़पुर वार्ड 17 थाना पस्तपार का निवासी बताया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि दूसरी घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह उनके नेतृत्व में पुअनि अमरजीत कुमार, पुअनि निर्मल गौंड व पुलिस बल के साथ किशनपुर मुख्य सड़क मार्ग पर पहुंचा तो पुलिस वाहन देखते ही शराब तस्कर ने हौंडा सिटी कार को सड़क पर छोड़ भागने में कामयाब रहे. पुलिस द्वारा हौंडा कार की तलाशी लेने पर उसमें रखा 180 एमएल का 168 पीस कुल 30.240 लीटर ऑफिसर च्वाइस फ्रूटी विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने उक्त कार को जब्त कर थाना पर लायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा शराब बरामदगी के मामले में अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर की पहचान होते ही गिरफ्तारी के लिए अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. फोटो – सहरसा 23- बरामद शराब के साथ थानाध्यक्ष व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel