सौरबाजार. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में पुलिस ने एक घर से लोडेड कट्टा बरामद किया है, जबकि गृहस्वामी एनबीडब्ल्यू वारंटी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. बुधवार को बैजनाथपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सहरसा नगर निगम के बैजनाथपुर वार्ड नंबर 23 में शिवकुमार पासवान के घर छापेमारी की. जहां पुलिस को छापेमारी के दौरान एक लोडेड कट्टा बरामद हुआ है, जबकि शिवकुमार पासवान और उनके पिता बालेश्वर पासवान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवकुमार पासवान हत्या मामले में फिलहाल बेल पर आया था और फिर से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था और न्यायालय द्वारा उनके विरुद्ध एनबीडब्ल्यू वारंट भी जारी किया गया था, जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर यह कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है