पूरी राशि 3 लाख रुपया, तीन चेकबुक व एक पासबुक बरामद प्रेसवार्ता आयोजित कर साइबर डीएसपी ने दी जानकारी सहरसा. पतरघट थाना क्षेत्र में हुई 3 लाख रुपया की चोरी का जिला पुलिस ने सफल उद्भेदन करते 72 घंटे के अंदर चोरी की गयी पूरी राशि को बरामद कर उपलब्धि हासिल की है. उद्भेदन को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि बीते 4 जून की शाम 6 बजे पतरघट थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि पतरघट बाजार काली मंदिर के समीप एक मक्का व्यापारी थाना क्षेत्र के भद्दी गांव निवासी अभिनंदन केशरी के बाइक की डिक्की से 3 लाख रुपये की चोरी हो गयी है. थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष पतरघट अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के साथ तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचे व जांच पड़ताल में जुट गये. जांच में पता चला कि मक्का व्यापारी मधेपुरा से बैंक से पैसा निकालकर अपने घर पतरघट वापस आर रहे थे. इसी क्रम में पतरघट बाजार में एक अन्य मक्का व्यापारी के दुकान में किसी काम से गये और अपनी बाइक को बाहर लगा दिए. कुछ समय बाद जब मक्का व्यापारी वापस लौटे तो देखा कि उनके बाइक की डिक्की से पैसा व तीन चेक बुक गायब है. उसके बाद पीड़ित ने आवेदन देकर पतरघट थाना में मामला दर्ज कराया. कांड के त्वरित उद्भेदन एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित चोरी किये गये पैसे की बरामदगी को लेकर पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक साइबर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन कर मानवीय, तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर एसटीएफ कोढा टीम कटिहार, पतरघट थाना एवं जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम के द्वारा अभियुक्त कटिहार जिला के कोढ़ा जुड़ावगंज निवासी स्व मदन यादव के पुत्र किशन कुमार के घर विधिवत छापेमारी एवं तलाशी कर चोरी की गयी पूरी राशि 3 लाख रुपया, तीन चेकबुक व एक पासबुक बरामद किया गया. वहीं अभियुक्त फरार पाया गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस टीम में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार, साइबर डीएसपी अजीत कुमार, पुअनि सह पतरघट थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पुअनि सोनू कुमार, प्रपुअनि नंदन कुमार, जिला आसूचना इकाई के पुअनि गुंजन कुमार, कोढ़ा थाना के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी, जिला आसूचना इकाई के कर्मी सहित पतरघट थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है