26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय अधिवेशन में बड़ी संख्या में भाग लेंगे डाक अभिकर्ता

राष्ट्रीय अधिवेशन में बड़ी संख्या में भाग लेंगे डाक अभिकर्ता

डाकघर अभिकर्ता संघ की बैठक में भाग लेने का हुआ निर्णय सहरसा . राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ जिला इकाई के अभिकर्ताओं की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष जेके मिश्रा की अध्यक्षता व जिला सचिव शिव भूषण सिंह के संचालन में प्रधान डाकघर परिसर स्थित अभिकर्ता कार्यालय में हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगामी दिनों अयोध्या में आयोजित 16 व 17 जून को राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है. जिसकी तैयारी को लेकर बैठक की गयी है. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला डाकघर से जुड़े अधिक से अधिक संख्या में अभिकर्ता अधिवेशन में भाग लेंगे. सभी अभिकर्ताओं को लाइफ टाइम मेंबरशिप बनाने की मांग की गयी. जिससे अभिकर्ताओं के किसी भी दुर्घटना में मृत्यु बाद संघ द्वारा निर्धारित अनुदान राशि पीड़ित परिवार को मिल सके. सहरसा से दर्जनों अभिकर्ताओं ने अयोध्या अधिवेशन में जाने का निर्णय लिया. जिससे राष्ट्रीय अधिवेशन में जिले के अभिकर्ता अपनी बातों को रख सके. साथ ही अभिकर्ताओं के साथ होने वाली समस्याओं, कमीशन बढोतरी के लिए अभिकर्ता हित के लिए आवाज उठ सके. सभी बचत अभिकर्ताओं को संघ का मेंबरशिप लेने का अभियान चलाया जाये. मधेपुरा एवं सुपौल के बचत अभिकर्ताओं को संघ से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का आह्वान किया गया. इसके लिए 10 अभिकर्ताओं ने एक हजार रुपया देकर लाइफ टाइम मेंबरशिप ग्रहण किया. जिसे जिला सचिव ने सबों को सदस्यता दिलायी एवं संघ से जुडने के लिए धन्यवाद दिया. बैठक में फुलेशवर झा, अखिलेश कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, सुनील कुमार झा, रबिश कुमार सिन्हा, महेश कुमार गुप्ता, मो जाकिर हुसैन, पप्पु झा, कैलाश गुप्ता, शिवेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel