25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये निगम आयुक्त के रूप में प्रभात कुमार ने लिया योगदान

नये निगम आयुक्त के रूप में प्रभात कुमार ने लिया योगदान

निगम की जनता को साफ, स्वच्छ व सुंदर नगर निगम बनाकर देना उनकी रहेगी प्राथमिकता सहरसा . निवर्तमान नगर आयुक्त सुशील कुमार मिश्रा के स्थानांतरण के बाद शुक्रवार को नये नगर निगम आयुक्त के रूप में प्रभात कुमार ने अपना योगदान दिया. पूर्व निगम आयुक्त सुशील कुमार मिश्र ने जाने से पूर्व अपना चार्ज अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी को सौंपा था. जिससे नये नगर निगम आयुक्त प्रभात कुमार ने अपना पदभार लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के अनुरूप कार्य करेंगे. निगम की जनता को साफ, स्वच्छ व सुंदर नगर निगम बनाकर देना उनकी प्राथमिकता में है. अभी बरसात का मौसम होने के कारण सबसे बड़ी समस्या जल जमाव को लेकर है. वे क्षेत्र से संबंधित जानकारी लेकर व भ्रमण कर जल जमाव के समस्या समाधान का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके पूर्व नगर निगम में क्या हुआ उनसे उनका कोई मतलब नहीं है. आज से आगे को देखना ही उनकी प्राथमिकता है. सभी को लेकर मिलकर चलना है व सुंदर नगर निगम बनाने का कार्य करना है. उन्होंने कहा कि पेयजल, अतिक्रमण की समस्या का भी जिला प्रशासन से मिलकर समाधान किया जाएगा. नगर निगम क्षेत्र को बेहतर करने के लिए उनका हर संभव प्रयास रहेगा. मालूम होगी इससे पहले वे अरवल में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे. जहां से स्थानतरण के बाद उन्होंने नगर निगम आयुक्त का पदभार संभाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel