सहरसा . प्रयास के संस्थापक अविनाश शंकर बंटी एवं ई मणिभूषण सिंह ने बताया कि प्रयास एक जून को प्रमंडल स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित करेगा. प्रयास के इस मैराथन प्रयास में प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन मुख्य सह आयोजक हैं. प्रयास के अध्यक्ष जफर पयामी एवं सचिव प्रताप कुमार ने इस निबंध प्रतियोगिता में सभी स्कूलों को बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया. इस प्रमंडल स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के मुख्य पर्यवेक्षक एवं सलाहकार आनंद झा एवं विष्णु स्वरूप हैं. इस प्रतियोगिता में कक्षा एक से कक्षा दस तक के छात्र, छात्रा निशुल्क भागीदारी कर सकते हैं. कार्यक्रम के सलाहकार कमेटी में जफर पयामी, अवनीश कुमार वर्मा, इफ्तेखार आलम गुड्डु, विभूति कुमार, संतोष कुमार चुन्नू, सुदर्शन झा, सब्बीर आलम शामिल हैं. निर्णायक मंडल में अविनाश शंकर बंटी, ई मणिभूषण सिंह, प्रताप कुमार, मुख्तार आलम, रघुवंश झा, दिलीप कुमार गुप्ता सहित अन्य शिक्षक एवं निदेशकों को शामिल किया गया है. नामजद अभियुक्त सहित शराबी गिरफ्तार पतरघट पतरघट पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त सहित एक शराबी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा. थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि एक कांड के नामजद फरार चल रहे अभियुक्त सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडी स्थान जम्हरा निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जबकि पतरघट निवासी मो मुस्ताक को नशा सेवन के आरोप में शुक्रवार को न्यायालय में उपस्थापन के लिए भेजे जाने की बात बतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है