सिमरी बख्तियारपुर . आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है. इसी कड़ी में सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों पर एएमएफ (न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं) की उपलब्धता को लेकर भौतिक सत्यापन किया गया. इस निरीक्षण का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी आलोक राय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रतिनियुक्त शिक्षक चंदन कुमार चौधरी, अबु हंजला समेत संबंधित बूथ लेवल अधिकारी भी मौजूद थे. बीडीओ जयकिशन ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कुल 20 मतदान केंद्र संख्यांक 203, 204, 205, 206, 207, 208, 209, 225, 226, 236, 237, 238, 239, 240, 241, 242, 243, 244, 245 एवं 246 का निरीक्षण कर वहां की सुविधाओं का आकलन किया गया. उन्होंने कहा कि शेष केंद्रों का भौतिक सत्यापन आगामी तिथि को किया जायेगा. प्रशासन का उद्देश्य है कि चुनाव से पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, रैंप, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. प्रशासन की यह तैयारी चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है