21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ प्रभावित पंचायतों की जीआर सूची एक सप्ताह के अंदर करें तैयार

बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर एडीएम आपदा ने की बैठक

महिषी. प्रखंड सह अंचल सभागार में क्षेत्र में संभावित बाढ़ आपदा में प्रशासनिक तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई. एडीएम आपदा संजीव कुमार चौधरी ने स्थानीय अधिकारियों, कर्मियों, विकास मित्रों व आपदा मित्रों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में मौजूद सीओ अनिल कुमार को क्षेत्र के सभी बाढ़ प्रभावित पंचायतों की जीआर सूची एक सप्ताह के अंदर तैयार करने का निर्देश दिया. जीआर सूची में परिवार के मुखिया का आधार कार्ड व बैंक खाता अंकित किये जाने की बात कही. सीओ ने बताया कि बाढ़ के दौरान सामुदायिक किचन के लिए 29 स्थलों को चिन्हित किया गया है. एडीएम बाढ़ के दौरान लोगों को बाहर निकालने के लिए समय पूर्व नाव व नाविकों का निबंधन किये जाने का निर्देश दिया. सीडीपीओ को बाढ़ प्रभावित पंचायतों के धात्री व गर्भवती महिलाओं की सूची अंचल को उपलब्ध कराने की बात कही. मौके पर प्रभारी आपदा पदाधिकारी उदय प्रताप सिंह, बीडीओ सुशील कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरडी सिंह, पशुपालन अधिकारी डॉ नवीन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel