23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले की चार वर्षीय प्रियांशी को राष्ट्रीय युवा वैश्य महासभा ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय युवा वैश्य महासभा ने वैश्य समाज की बेटी नन्ही प्रतिभा प्रियांशी को सम्मानित किया.

सहरसा. राष्ट्रीय युवा वैश्य महासभा ने वैश्य समाज की बेटी नन्ही प्रतिभा प्रियांशी को सम्मानित किया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काठमांडू में आयोजित माउंट एवरेस्ट सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में उन्हें डांस कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल करने पर युवा जिलाध्यक्ष डॉ शशांक सुमन विक्की की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में समाज द्वारा पाग़, चादर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन साह बागची ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि मात्र चार वर्ष की प्रियांशी एलकेजी की छात्रा है. भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए ना सिर्फ सहरसा बल्कि राज्य व देश का भी नाम रोशन किया है. इससे पूर्व हुए गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुकी है. युवा अध्यक्ष डॉ शशांक सुमन विक्की ने कहा कि प्रियांशी की उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. स्ट्रीट डांस एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही थी. कोरियोग्राफर नवीन सिंह राजपूत के नेतृत्व में प्रियांशी ने भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते अपने जिला राज्य देश तथा पूरे परिवार का नाम रौशन किया. यह शहर के लिए गर्व की बात है. कार्यक्रम में कोसी प्रमंडल के नेता राम सुंदर साहा, वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष बजरंगी गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश साह, बालेश्वर भगत, पूर्व वार्ड पार्षद संतोष मुंगेरी, राजनीति गुप्ता, विजय गुप्ता, पंकज गुप्ता, श्यामल पोद्दार,कुश मोदी, अभिषेक गजेंद्र मुन्ना, दीपक कुमार फोटो, वीरेंद्र पोद्दार, संजीव कुमार, अरविंद प्रसाद साह, सिकंदर साह, सुरेश गुप्ता, विजय पंजियार, शक्ति गुप्ता, नरेश जायसवाल सहित अन्य ने प्रियांशी को शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel