23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शोभायात्रा, जागरण, प्रवचन व हवन सहित महाप्रसाद का होगा आयोजन

श्रीश्री 108 बाबा गणिनाथ गोविंद की 93वीं जयंती समारोह को लेकर रविवार को एक तैयारी बैठक आयोजित की गयी.

बलहाडीह में बाबा गणिनाथ गोविंद की 93वीं जयंती समारोह की तैयारी को लेकर हुई बैठक

सहरसा. जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत बलहाडीह स्थित बाबा गणिनाथ गोविंदधाम मंदिर परिसर में श्रीश्री 108 बाबा गणिनाथ गोविंद की 93वीं जयंती समारोह को लेकर रविवार को एक तैयारी बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने की. बैठक में गत बैठक की पुष्टि करते हुए समिति द्वारा आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समारोह को पारंपरिक श्रद्धा और भव्यता के साथ आयोजित किया जायेगा.

22-23 अगस्त को होगा दो दिवसीय समारोह

बैठक में निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज के तत्वावधान में बाबा गणिनाथ गोविंद की 93वीं जयंती 22 व 23 अगस्त को मनायी जायेगी. पहले दिन 22 अगस्त को शोभायात्रा का आयोजन होगा, जो सहरसा के सुपर बाजार स्थित कला भवन से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए बलहाडीह स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर परिसर तक पहुंचेगी. यहां यह शोभायात्रा एक धर्मसभा में तब्दील हो जायेगी. इसके बाद बाबा के जीवन पर आधारित 24 घंटे का अखंड जागरण, भजन-कीर्तन, अनुष्ठान और प्रवचन का आयोजन किया जायेगा. दूसरे दिन 23 अगस्त को हवन, संध्या वंदना एवं महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा.

गांव-गांव जाकर आमंत्रण देने की तैयारी

समिति ने निर्णय लिया है कि कोसी अंचल के विभिन्न गांवों में मध्यदेशीय वैश्य समाज एवं बाबा भक्तों तक आमंत्रण पहुंचाने के लिए युवाओं की टीम बनायी जायेगी. समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण साह ने बताया कि बाबा गणिनाथ गोविंदधाम मंदिर परिसर में इस बार आयोजन और भी भव्य रूप में किया जायेगा, ताकि श्रद्धालु अधिक संख्या में भाग ले सकें. बैठक में सभी सदस्यों से व्यापक प्रचार-प्रसार में जुटने की अपील की गयी. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि इस बार अन्य वर्षों की तुलना में कार्यक्रम को अधिक व्यवस्थित और आकर्षक रूप दिया जायेगा. बैठक में शांति साह, सुरेंद्र साह, कृष्ण मोहन साह, भूपेंद्र साह, राजकिशोर गुप्ता, मनोज मिलन, संजय साह, योगेंद्र साह, मनीष कुमार, महावीर साह, पप्पू साह, राजेश साह, चंदन साह, श्रवण साह, अर्जुन साह, फुलेश्वर साह, गौरीशंकर साह, मनोज साह, पिंटू कुमार, पवन कुमार, संजीव कुमार सहित अन्य श्रद्धालु व समाजसेवी माैजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel