30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहरसा में बिजली के खंभों को तोड़ते हुए बेलगाम वाहन ने युवकों को रौंदा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

बिहार के सहरसा में एक बेलगाम वाहन ने तीन युवकों को रौंद दिया जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी. परिजनों ने सड़क जाम करके विरोध जताया.

बिहार के सहरसा में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बिजली के चार खंभों को तोड़ते हुए सड़क के किनारे बैठे तीन युवकों को कुचल दिया. इस घटना में दो युवकों की मौत हो चुकी है जबकि तीसरे युवक की इलाज के दौरान स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना पतरघट में विशनपुर चिमनी के समीप की है. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया जबकि घटना से आक्रोशित मृतकों के परिजनों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है. मृतक के परिजनों ने सड़क जाम भी किया.

तीन युवकों को कुचला, दो युवकों की मौत

एक वाहन चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे लगे चार बिजली के खंभों से टकराते हुए सड़क किनारे बैठे तीन युवकों को कुचल दिया. दो युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वाहन को भी जब्त किया गया. वहीं थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती मधेपुरा मेडिकल कॉलेज पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम करवाकर शव को लेकर मृतक के घर पर पहुंचे. इधर, एक साथ दो शव के पहुंचने के बाद मृतकों के परिजन उत्तेजित हो गए तथा दोनों शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया.

परिजनों ने सड़क जाम किया

घटना के बाद गुस्साए मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं माहौल को अनियंत्रित होता देख थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक प्रभाकर भारती, सौरबाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, पस्तपार थानाध्यक्ष पंकज यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची और पीड़ित परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को ढांढस देते हुए हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाए जाने का भरोसा दिलाया. पुलिस ने बाधित सड़क जाम को खुलवाया.

परिजनों को मनाकर जाम खुलवाया

पुलिस व स्थानीय समाजसेवी तथा प्रबुद्धजनों के सहयोग से लंबी बातचीत के बाद तीन घंटे बाद सड़क जाम खुल सका. मिली जानकारी के अनुसार मृतक विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड 6 निवासी रामजी सुतिहार के 45 वर्षीय बेटे अजय सुतिहार और 35 वर्षीय धर्मेंद्र कामत हैं. गंभीर रूप से जख्मी 25 वर्षीय जितन कामत की सहरसा के निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान स्थिति गंभीर बनी हुई है. शवों के दाह संस्कार की तैयारी में परिजन जुट गए थे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel