डीडीसी व बीडीओ ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिया निर्देश सौरबाजार. इस भीषण गर्मी में भी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश से लगाया गया नल जल पूरी तरह बेकार साबित हो रहा है. प्रखंड का ऐसा कोई भी पंचायत नहीं है, जहां नल से लोगों को पीने लायक शुद्ध पेयजल मिल रहा हो. लोग शिकायत करते करते थक चुके हैं, लेकिन न तो कोई सुधार हो रहा है और न ही लापरवाही बरतने वाले कर्मियों या अधिकारियों पर कोई कार्रवाई हो पा रही है. ऐसे में लोगों का विश्वास सरकार के सिस्टम से समाप्त होता नजर आ रहा है. बुधवार को डीडीसी संजय निराला और बीडीओ बिरेंद्र कुमार ने प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में घुमकर नल जल का जायजा लिया जहां उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए इसमें सुधार लाने का निर्देश विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों को दिया है. अब देखना होगा कि इन वरीय पदाधिकारी के निर्देश का कितना असर विभाग पर पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है