सहरसा. सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के दिवारी विषहरी स्थान मंदिर के गर्भ गृह में मंगलवार को पूर्णिया जिले की एक महिला को पॉकेटमारी करते हुए लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. उसके बाद पकड़ी गयी महिला को लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया. सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंदिर के गर्भ गृह में पूर्णिया जिले के कस्बा थाना क्षेत्र के तारानगर गांव वार्ड नंबर 12 निवासी राजेश धामिन की पत्नी सपना देवी को पॉकेट मारी करते हुए लोगों ने पकड़ा. जांच करने पर उनके पास से चोरी किया हुआ लेडिस पर्स और रुपए बरामद हुए. जिसके बाद उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. सदर थाना पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है