सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सूबेदारी टोला वार्ड नंबर 39/44 निवासी स्व लक्ष्मी दास के पुत्र भगवान दास ने अपने दादा के नाम से चली आ रही पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने के लिए विरोधी द्वारा चहारदीवारी निर्माण किए जाने व विरोध करने पर मारपीट व लूटपाट करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनके दादा के नाम से चली आ रही जमीन पर रंगदारी की मांग की जा रही है. विरोधी द्वारा उनके पुश्तैनी जमीन पर कब्जा के लिए जबरन चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे. जिसकी सूचना पर वे पहुंचे और विरोध किया तो विरोध करने पर कुछ लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है