24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में शस्त्र अधिनियम के मामलों में मिल रही त्वरित सजा

जिले में शस्त्र अधिनियम के मामलों में मिल रही त्वरित सजा

अभियोजन की सक्रिय भूमिका से समाज में कानून का भय सुदृढ़ सहरसा . शस्त्र अधिनियम से संबंधित मामलों में जिले में अभियोजन तंत्र की सक्रियता व न्यायिक तत्परता से अभियुक्तों को त्वरित रूप से दोषसिद्ध कर सजा दिलाई गयी है. बीते तीन मामलों में जिला अभियोजन कार्यालय के अभियोजन पदाधिकारी द्वारा किये गये अथक प्रयासों से न्यायालय में ठोस साक्ष्य व तर्क प्रस्तुत कर अभियुक्तों को सजा दिलाई गयी. इन सफल अभियोजन प्रयासों के परिणामस्वरूप समाज में कानून का भय स्थापित हुआ है व आम नागरिकों में न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास भी बढ़ा है. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने अभियोजन पदाधिकारी को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. उन्होंने कहा कि समाज में कानून का भय बना रहना आवश्यक है. जिससे अपराधों में कमी लायी जा सके. इस मौके पर मौजूद सभी अभियोजन पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी वे शस्त्र अधिनियम सहित अन्य गंभीर मामलों में कड़ी मेहनत कर न्यायालय से दोषसिद्धि सुनिश्चित करेंगे. जिला अभियोजन कार्यालय ने भी स्पष्ट किया है कि वे प्रतिमाह ऐसे गंभीर अपराधों के मामलों में सशक्त पैरवी कर समाज में कानून का प्रभाव और भय बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel