21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर विकसित भारत 2047 के लिए दिलाया संकल्प

सदर विधानसभा क्षेत्र के सौरबाजार उत्तरी प्रखंड की चंदौर पश्चिम पंचायत के समदा दुर्गा मंदिर प्रांगण में विकसित भारत का अमृत काल सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकसित भारत संकल्प सभा में विधायक डॉ आलोक रंजन ने लोगों को संबोधित किया.

सहरसा. सदर विधानसभा क्षेत्र के सौरबाजार उत्तरी प्रखंड की चंदौर पश्चिम पंचायत के समदा दुर्गा मंदिर प्रांगण में विकसित भारत का अमृत काल सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकसित भारत संकल्प सभा में विधायक डॉ आलोक रंजन ने लोगों को संबोधित किया. साथ ही विकसित भारत 2047 के लिए संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास का कीर्तिमान स्थापित हुआ है. प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत संसद व विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण देने, धारा 370 समाप्त हुआ, तीन तलाक़ कानून के माध्यम से मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाया, भव्य राम मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एलओसी पार नौ आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया गया, पिछले ग्यारह सालों में भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में 54917 किलोमीटर का विस्तार हुआ, प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत वर्ष 2014 से अब तक 3.96 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़क निर्माण कराया गया, भारत में संचालित हवाई अड्डों की संख्या जो 2014 में 74 से बढ़कर 160 हुई, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, डिजिटल भारत, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम किसान सम्मान योजना सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे हैं. मौके पर मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार बिट्टू, पंचायत अध्यक्ष संजय मेहता, पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी मेहता, पूर्व प्रधानाध्यापक हरेराम राम, अजय कुशवाहा, उमाकांत मेहता, हरेराम पासवान, रामसुंदर मेहता, रामदेव मेहता, अनिल मेहता, नवीन कुमार साह, सदानंद मेहता, पवन मेहता, सुरेश मेहता, इंद्रदेव मेहता, मनोज मेहता, अमित मेहता, दल्लू साह, राजेंद्र सुतिहार, लक्षो यादव, उपेंद्र मेहता, निर्मला कुमारी, आरती देवी, शांति देवी, अशोका देवी, गुड़िया देवी सीएम जीविका, चंद्रकला देवी सीएम जीविका सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel