सहरसा. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभावित बाढ़ से निबटने के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में तटबंधों की सतत निगरानी, आवश्यकतानुसार मरम्मति कार्य अविलंब पूर्ण करने, सामान्यतः बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई के लिए स्थल को चिन्हित करने, संपूर्ति पोर्टल पर सूची को अद्यतन करने संबंधित कार्य, सभी सरकारी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार अन्य बाढ़ पूर्व तैयारी के संदर्भ में अन्य कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में जिलाधिकारी दीपेश कुमार, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण चंद्रायन एवं कोपरिया सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है