22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुनरीक्षण कार्य निरंतर प्रगति पर, अब तक 90 प्रतिशत प्रपत्र किये गये अपलोड

विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत अभी तक जिले के 74 सोनवर्षा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो लाख 91 हजार 80 में लगभग 90 प्रतिशत गणन प्रपत्र अपलोड किया गया है.

गणना प्रपत्र को नहीं लौटाने वालों से प्रपत्र वापस लौटाने की अपील

सहरसा. अर्हता तिथि एक जुलाई के आधार पर 26 जुलाई तक क्रियान्वित विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत अभी तक जिले के 74 सोनवर्षा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो लाख 91 हजार 80 में लगभग 90 प्रतिशत गणन प्रपत्र अपलोड किया गया है, जबकि 963 गणन प्रपत्र अपलोड करने की प्रक्रिया सतत प्रगति पर है. 75 सहरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीन लाख 54 हजार 314 लगभग 92 प्रतिशत गणन प्रपत्र अपलोड कर दिया गया है, जबकि 12 हजार 102 गणन प्रपत्र अपलोड किये जाने की प्रक्रिया प्रगति पर है. 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल तीन लाख 26 हजार 304 लगभग 90 प्रतिशत प्रपत्र अपलोड कर दिया गया है, जबकि पांच हजार 383 गणन प्रपत्र अपलोड किया जाना शेष है. 77 महिषी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अभी तक कुल दो लाख 78 हजार 387 गणन प्रपत्र अपलोड किया गया है, जबकि सात हजार 166 गणन प्रपत्र अपलोड करने की प्रक्रिया प्रगति पर है. जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में समेकित रूप से 12 लाख 585 लगभग 90 प्रतिशत गणन प्रपत्र अपलोड किया गया है. समेकित रूप से एएसडी एवं पूर्व से पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या एक लाख 15 हजार 875 है, जबकि 25 हजार 714 मतदाताओं के गणन प्रपत्र को अपलोड करने की प्रक्रिया प्रगति पर है. जबकि जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कुछ मतदाताओं द्वारा गणन प्रपत्र मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को वापस नहीं किये जाने के फल स्वरूप शेष अपलोडिंग कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. इस संबंध में विधानसभावार मतदाताओं की सूची मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान उपलब्ध कराया गया है. वैसे मतदाता जिनके द्वारा अभी तक मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान उपलब्ध कराया गया गणन प्रपत्र वापस नहीं किया गया है उनसे गणन प्रपत्र संबंधित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को 26 जुलाई तक वापस करने की अपील की है. इस प्रक्रिया में राजनीतिक दलों से भी सहयोग का आग्रह किया गया है.

पुनरीक्षण कार्य में राजनीतिक दलों के सहयोग की अपील

सलखुआ. प्रखंड कार्यालय के सभागार में अनुमंडल निर्वाचन अधिकारी सह एसडीएम आलोक राय ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं बीएलओ के साथ बैठक की. एसडीएम ने बताया कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहा है. इस दौरान बीएलओ डोर-टू-डोर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने राजनीतिक संगठन से जुड़े लोगों से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. एसडीएम ने बीएलओ द्वारा गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची को अंतिम रूप देने पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. अभियान में सभी से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने बीएलओ से प्राप्त मतदाताओं की विस्तृत विवरणी प्रस्तुत की. इस अभियान की सफलता के लिए जरूरी है कि राजनीतिक दल के लोग बीएलओ को भरपूर सहयोग करें. बैठक में मुख्य रूप से सहायक निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी सह बीडीओ मधु कुमारी, आरओ, बीईओ सविता कुमारी, बीपीएम पवन कुमार, सभी सुपरवाइजर तथा निर्वाचन कार्य में जुड़े दिनेश सिंह, राजीव रंजन, राजेश कुमार भारती, सभी नोडल पदाधिकारी समेत राजद के रतिलाल यादव, कांग्रेस के गजेंद्र यादव, भाकपा के अमर कुमार पप्पू सहित सभी बीएलओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel