23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएलओ से संपर्क कर सभी मतदाताओं का नाम सूची में जुड़वाएं : राजद

क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षक संघ भवन बलुआहा में प्रदेश में मतदाता गहन पुनरीक्षण के नाम पर गरीब व मजलूमों का नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

महिषी. क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षक संघ भवन बलुआहा में प्रदेश में मतदाता गहन पुनरीक्षण के नाम पर गरीब व मजलूमों का नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. प्रखंड राजद अध्यक्ष शंभु मुखिया की अध्यक्षता व संचालन में आयोजित बैठक को संबोधित करते प्रभारी राम सागर पासवान व पर्यवेक्षक प्रेम गुप्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी नेता तेजस्वी की बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत हो चुनावी साजिश कर सत्ता में वापसी पर तुले हैं. महज एक वर्ष पूर्व इस मतदाता सूची पर चुनाव करा केंद्र की सरकार में मोदी सत्तासीन हैं. आज विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में घुसपैठियों के शामिल होने की बात कर रहे हैं. सहरसा विधानसभा के पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में मात्र तीन दिन शेष बचे हैं. सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ता बीएलओ से संपर्क कर सभी मतदाताओं का नाम सूची में संलग्न कराने में जुट जायें. जिलाध्यक्ष प्रो ताहिर, महिला जिलाध्यक्ष गुंजन देवी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तंजीम अहमद, वरीय पार्टी नेता ललित कुमार यादव, तेज नारायण यादव सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि अबकी बार तेजस्वी सरकार का आना तय है. हमारी एकजुटता व जागरूकता पर हीं सफलता की आशा पूर्ण होगी. हमें आपसी रंजिश को भुला पार्टी व गठबंधन के हित में काम करना होगा. बैठक में राजद नेत्री गीता यादव, अख्तर हुसैन, बेचन शर्मा, दिनेश यादव, अभिनंदन यादव, कामेश्वर यादव, भीम कुमार भारती, महेंद्र मुखिया अरशद अली, भास्कर ठाकुर सहित अन्य ने भी मतदाता बचाओ अधिकार पर अपना मंतव्य दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel