Road Accident: सहरसा. बिहार के सहरसा में एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाईक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग पर तिलावे धार पुल के पास यह हादसा हुआ है. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक चालक डिवाईडर से टकरा गया. बाईक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 35 वर्षीय संतोष कुमार साह के रूप में हुई है.
डिवाइडर से भिड़ गयी बाइक
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए संतोष कुमार के भतीजे राजकुमार ने बताया है कि संतोष अपनी बहन के घर बैजनाथपुर जा रहे थे, तभी अचानक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी. टक्कर के कारण वह बाइक सहित डिवाइडर से भिड़ गए और गंभीर चोटों के चलते उनका निधन हो गया. संतोष मोहनपुर, ढोली वार्ड नंबर 8 के निवासी थे और बलवाहाट स्थित ग्रामीण बैंक में चपरासी के पद पर दैनिक मजदूर के रूप में कार्यरत थे. मृतक के तीन बच्चे हैं, दो लड़के और एक लड़की, जिनका भरण-पोषण संतोष की कमाई पर निर्भर था.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और अज्ञात वाहन के चालक की तलाश में छानबीन तेज कर दी है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह परिजनों को चौकीदार के माध्यम से इसकी सूचना दी गयी. बैजनाथपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार किया जाएगा. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. इस हादसे ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और सड़क दुर्घटना रोकने के उपायों पर पुनः सवाल खड़े कर दिए हैं.