22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: 20 फीट गहरे गड्ढे में पलटा सरिया लदा ट्रैक्टर: एक मजदूर की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी

Road Accident: सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर में सरिया लदा ट्रैक्टर के 20 फीट गहरे गड्ढ़े में पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक का नाम जनार्दन राम है. जबकि चालक संतोष कुमार राम गंभीर रूप से घायल हैं. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घायल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Road Accident: सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र में रायपुर-हुसैनचक पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सिमरीबख्तियारपुर से हुसैनचक की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार सरिया लदा ट्रैक्टर भौरा के पास अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया. इय दौरान ट्रैक्टर पर सवार मजदूर जनार्दन राम ट्रैक्टर के नीचे दब गया. इस हादसे में उस मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक संतोष कुमार राम गंभीर रूप से जख्मी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर से बाहर निकला शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि मजदूर का शव ट्रैक्टर में ही फंस गया था. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची सिमरीबख्तियारपुर पुलिस और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को सीधा कर कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चालक का नियंत्रण खोने से हुआ हादसा

जनकारी मिली है कि जख्मी चालक संतोष कुमार राम सिमरीबख्तियारपुर के सीटानाबाद गांव के वार्ड नंबर 2 का निवासी है. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने कहा कि तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना हादसे की वजह हो सकती है. सिमरीबख्तियारपुर-सहरसा मार्ग पर आए दिन होने वाले हादसों ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामले की जांच में जुटी पुलिस चालक के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, चार फ्लाइट रद्द

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel