24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण कार्य का हुआ कार्यारंभ, विधायक युसुफ सलाउद्दीन ने किया शिलान्यास

नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बिहार सरकार के बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण सड़क निर्माण योजना का कार्यारंभ हुआ.

सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बिहार सरकार के बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण सड़क निर्माण योजना का कार्यारंभ हुआ. यह निर्माण कार्य शर्मा चौक से सैनी टोला चौक तक सड़क निर्माण को लेकर है. इस परियोजना का उद्घाटन स्थानीय विधायक युसुफ सलाउद्दीन द्वारा शुक्रवार को किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम में नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि मो हस्सान आलम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की सहित अन्य की उपस्थिति रही. कार्यक्रम के दौरान विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. यह सड़क न सिर्फ यातायात को सुगम बनायेगी, बल्कि व्यापार और आवागमन को भी गति देगी. लगातार इस सड़क के निर्माण के लिए प्रयासरत था. अब जल्द ही सड़क निर्माण शुरू हो जायेगी. इस योजना की कुल लागत करीब एक करोड़ छत्तीस लाख रूपये निर्धारित की गयी है. परियोजना से शर्मा चौक से सैनी टोला चौक तक के नागरिकों को विशेष लाभ मिलेगा, क्योंकि यह मार्ग लंबे समय से जर्जर अवस्था में था और बारिश के समय उसमें जलजमाव व गड्ढों की समस्या आम हो गयी थी. स्थानीय नागरिकों ने विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सड़क निर्माण उनके लिए बड़ी राहत लेकर आया है. अब उन्हें स्कूल, अस्पताल और बाजार जाने में परेशानी नहीं होगी. इस मौके पर खुशीलाल भगत, उत्तम लाल यादव, संजय पोद्दार, निर्दोष यादव, दिनेश पासवान, सूर्य नारायण चौधरी, अबू ओसामा, अमित कुमार, सुमन चौधरी, श्रवण कुमार, अमित पासवान, शुभम आर्य, अतिकुर एहमान, जियाउर हक उर्फ पप्पू, फुलेश्वर यादव, नीतीश सिंह, वकील प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel