सहरसा . महिला संवाद कार्यक्रम ने जिले की ग्रामीण महिलाओं के जीवन में नया उत्साह व आत्मविश्वास भर दिया है. इन कार्यक्रमों में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. यह मंच उन्हें अपनी समस्याओं व आकांक्षाओं को खुलकर व्यक्त करने का अवसर दे रहा है. साथ ही यह उन्हें जागरूक व सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है. सलखुआ प्रखंड की सीमा देवी ने कहा कि सरकार की योजनाओं ने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है. शिक्षा, रोजगार एवं सुरक्षा के क्षेत्र में सुधार से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. उन्होंने कहा कि यह बदलाव केवल उनकी आर्थिक स्थिति तक सीमित नहीं है. बल्कि भेदभाव एवं घरेलू हिंसा में भी कमी आयी है. सत्तर कटैया प्रखंड की छात्राओं ने पोशाक, साइकिल एवं छात्रवृत्ति योजना से हुए लाभ को साझा किया. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं ने उनकी पढ़ाई को जारी रखने में मदद की एवं उनके भविष्य को बेहतर बनाने में योगदान दिया. महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं की आवाज़ को ना केवल मंच प्रदान कर रहा है. बल्कि उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर समाज में एक नया बदलाव लाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है