सहरसा . नगर निगम महापौर बैन प्रिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सफाई कर्मचारी के हित में लिए गये निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की व इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह सराहनीय व ऐतिहासिक निर्णय है. मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों व हितों की सुरक्षा, कल्याण, पुनर्वास, सामाजिक उत्थान, शिकायतों के निवारण तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का विभाग को निर्देश दिया है. यह आयोग सफाई कर्मियों के हितों से संबंधित सुझाव, उनके अधिकारों की सुरक्षा के संबंध में सरकार को सुझाव देगा. साथ ही सफाई कार्यों में लगे लोगों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर उसे लागू कराने के लिए समुचित कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष व पांच सदस्य होंगे. जिनमें एक महिला, ट्रांसजेंडर होंगे. यह आयोग राज्य में सफाई कार्यों से जुड़े समाज के वंचित वर्ग के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने व उनके सामाजिक व आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है