मांगे नहीं माने जाने पर होगा अनिश्चितकालीन हड़ताल सहरसा . अपने 16 सूत्री मांगों के समर्थन में सगासा संघर्ष समन्वय समिति जिला इकाई का तीन दिवसीय अंशकालिक व सांकेतिक हड़ताल रविवार को भी स्टेडियम के समीप जारी रहा. संघर्ष समन्वय समिति जिलाध्यक्ष हिमांशु कुमार, पर्यवेक्षक गोपाल जी, खुशबू कुमारी, दिवाकर कुमार, लेखा सहायक देवेश कुमार, भोगेंद्र भंडारी ने बताया कि वेतन वृद्धि, सेवा स्थायीकरण व विभागीय अनुशंसा के बाद कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने, ग्रामीण आवास कर्मियों के स्थायीकरण को आसान करने के लिए संबंधित कानून में संशोधन करने की मांग वर्षों से की जा रही है. इसके लिए आश्वासन मिलता रहा. लेकिन आज तक इस ओर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे परेशान होकर कर्मी धरना व प्रदर्शन को विवश हुए हैं. उन्होंने कहा कि इनके अलावे संविदा कर्मियों की सेवा का नियमितीकरण करने, ग्रामीण विकास विभाग के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्यरत आवास कर्मियों को प्रत्येक तीन वर्ष पर मानदेय पुनरीक्षण का प्रावधान करने, ग्रामीण आवास कर्मियों की सेवा पुस्तिका का संधारण एवं सेवा शर्त नियम का निर्धारण करने, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे में लाने एवं पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, सेवा मुक्त संविदा व ग्रामीण आवास कर्मियों को पुनः बहाल करने, नियोजित शिक्षकों की भांति ग्रामीण आवास कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ दिए जाने, ग्रामीण आवास कर्मियों के स्थानांतरण नियमावली बनाने, महिला ग्रामीण सेवकों को रात्रि कालीन सेवा पर रोक लगाने, ग्रामीण आवास कर्मियों के साथ अनुचित हस्तक्षेप रोकने, विशेष कार्यों में प्रति नियुक्त करने पर विशेष भत्ता का भुगतान किए जाने, ग्रामीण आवास कर्मियों को सरकारी स्थाई नौकरी के लिए अधिमानता का लाभ दिए जाने, कार्यों का विस्तार करने ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक के नियुक्ति का रिक्त पदों को शीघ्र भरने सहित अन्य मांग शामिल है. उन्होंने बताया कि 20 जून को सभी प्रखंड विकास अधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं जिलाधिकारी को धरना से संबंधित ज्ञापन दिया गया है. वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि मांगे नहीं माने जाने पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. मौके पर प्रदीप प्रभाकर, संजय राम, संदीप कुमार, ध्रुव कुमार, बबन झा, सपना कुमारी, कोमल, लिपि कुमारी, मुकेश कुमार, संजू कुमारी, मृणाल कुमार सहित सभी जिला स्तरीय आवास कर्मी मौजूद थे. फोटो – सहरसा 08- धरना देते कर्मी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है