22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: कोसी उफनाई तो सहरसा में पीपा पुल का एप्रोच रोड धंसा, नाव से आने-जाने की आयी मजबूरी

Bihar Flood: कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा तो सहरसा में पीपा पुल का अप्रोच रोड धंस गया. आम लोगों के लिए पीपा पुल बंद कर दिया गया है. अब नाव से आने-जाने की मजबूरी लोगों के सामने आ गयी है.

Bihar Flood: कोसी नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण सहरसा में 24 करोड़ की लागत से बना घोघसम-राजनपुर घाट का पीपा पुल आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.सात महीने तक क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए जीवनरेखा बना यह पुल अब बाढ़ के खतरे के कारण हटा लिया गया है, जिससे एक बार फिर लोगों को नाव से यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ेगा.

पीपा पुल का एप्रोच पथ धंसा

घोघसम के पास बने चार सेट पीपा पुल का एप्रोच पथ पूरब की ओर से धंस गया है, जिसके बाद पुलकर्मियों को मजबूरी में पुल के डूम खोलने पड़े. हेड मिस्त्री गरीब नाथ साह ने बताया कि कोसी नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. यदि समय रहते पुल नहीं खोला जाता तो उसके बाढ़ में बहने का खतरा था.

ALSO READ: पीएम मोदी के आगमन से पहले माफियाओं को दबोचने उड़ा बिहार पुलिस का ड्रोन, सारण में भारी मात्रा में शराब बरामद

एप्रोच पथ की मरम्मत नहीं होने पर बढ़ी समस्या

मिस्त्री ने बताया कि नियम के अनुसार, यह पुल 15 नवंबर से 15 जून तक ही चालू रहता है. इस बार अगर एप्रोच पथ की मरम्मत हो जाती तो पुल 15 दिन और चालू रह सकता था.राजनपुर की ओर 31 सेट पीपा अभी भी लगे हुए हैं, लेकिन बढ़ते जलस्तर का एप्रोच पथ पर काफी दबाव बना हुआ है, और बीच रास्ते में भी पानी का बहाव शुरू हो गया है.

ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाया

स्थानीय ग्रामीण हरेराम तांती, शंभू शर्मा, सकेन यादव, कुमोद यादव और प्रमोद यादव ने प्रशासन और पुल निर्माण निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया.उनका कहना है कि यदि एप्रोच पथ में मिट्टी भरे बोरे डाल दिए जाते तो पुल कुछ दिन और चलता ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की कि पुल निर्माण निगम के अभियंता निरीक्षण के लिए नहीं आए, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई.

नाव से आवागमन की मजबूरी, गाम्रीणों ने बतायी समस्या

ग्रामीण बनारसी चौधरी, रणजीत सिंह, मीर शमशेर, संतोष चौधरी, संजय साह और रामचंद्र साह ने बताया कि पुल चालू रहने से बाजार में भीड़ रहती थी और व्यापार अच्छा चलता था.अब नाव से आने-जाने में ज्यादा समय लगेगा, जिससे ग्राहकों की संख्या कम होने की आशंका है और उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel