Video: बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. भीषण गर्मी के बीच मौसम ने फिर से करवट ली है और शुक्रवार को आंधी-पानी ने फिर से दस्तक दी. कई जिलों में आकाशीय बिजली भी गिरी है. सहरसा जिले में भी मौसम देर शाम बदला. इस दौरान वज्रपात की घटना भी हुई. बीती रात सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के तरियामा में ताड़ के पेड पर आकाशीय बिजली गिरी तो पूरा पेड़ धू-धू करके जलने लगा. इस घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल के जरिए बना लिया. जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
बिहार का मौसम बदला तो आंधी-पानी और ठनके का कहर दिखा. शुक्रवार की रात को आकाशीय बिजली गिरी तो सहरसा में पेड़ जलकर खाक हो गया. #biharweather pic.twitter.com/j28DTzQNwG
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) May 17, 2025