सोनवर्षाराज. नगर पंचायत के रिक्त वार्ड 8 में वार्ड पार्षद पद के लिए होने वाले उपचुनाव लेकर नामांकन प्रक्रिया के तहत गुरुवार को वार्ड संख्या 8 से समीर कुमार ने वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने अपने प्रस्तावक व समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंच विधिवत नामांकन किया. नामांकन के बाद समर्थकों ने फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत कर उत्साहपूर्वक नारे लगाये. इस दौरान समीर कुमार ने कहा कि मेरे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं, बल्कि जनता की सेवा का माध्यम रहेगा. जनसेवा मेरा उद्देश्य है. अगर जनता ने मुझे मौका दिया तो वार्ड संख्या 8 में हर घर मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना प्राथमिकता होगी. उन्होंने वार्ड वासियों से आशीर्वाद और समर्थन की अपील की. नामांकन के दौरान उनके साथ आनंद वर्मा, मो लाडला, विप्लव कुमार, मोहम्मद लाल, रूपी यादव, तपेश चौधरी, मोहम्मद रसुल, मुकेश कुमार, पिंटू राम, बिल्लट राम, कुमोद कुमार, मनीष रजक, बिहारी सुकराती सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, युवा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है