चारागाह व कब्रिस्तान की भूमि को लेकर विवादित है मामला सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के गोदराम गांव स्थित चारागाह व कब्रिस्तान की भूमि को लेकर चल रहे विवाद मामले में शनिवार को एसडीओ श्रेयांस तिवारी गांव पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों से बैठक कर विवादित भूमि पर कोर्ट के निर्णय तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया. एसडीओ ने दोनों पक्षो को पूर्व की तरह भूमि का इस्तेमाल करने व किसी भी तरह का निर्माण कार्य या फिर भूमि में स्वरूप में बदलाव नही करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि इससे पूर्व में 12 मार्च को बसनही थाना परिसर में सीओ सौरभ कुमार की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें भूमि का दावा मामले में दोनों पक्षों को विवाद से संबंधित दस्तावेजों के साथ न्यायालय में वाद दायर करने का निर्देश दिया गया था. बावजूद इसके बीते 16 अप्रैल को उक्त भूमि पर शव दफनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. जिसके बाद सीओ सौरभ कुमार व बसनही थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जनप्रतिनिधियों व गण्यमान्य लोगो की उपस्थिति में दोनो पक्ष के लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया था. मामले की गंभीरता देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर से दोनों पक्ष के लोगों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास किया. बैठक के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सीओ सौरभ कुमार, थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार समैत अन्य पुलिस पदाधिकारी व दोनो पक्षों के ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है