बनमा ईटहरी. थाना परिसर में बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अहम दिशा निर्देश दिया. अंकित विशेष कांडों की समीक्षा करते सभी अनुसंधान कर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान बैठक में थाना के एसआई त्रिलोकी नाथ प्रसाद, मालेश्वर यादव व एसआई शंकर कुमार चौधरी समय अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है