28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात माह की गर्भवती पत्नी का कराया गर्भपात, इलाज के दौरान मौत

सात माह की गर्भवती पत्नी का कराया गर्भपात, इलाज के दौरान मौत

आशा के पद पर कार्यरत बहन के कहने पर भाई ने अपनी पत्नी को कराया निजी क्लीनिक में भर्ती कांप बाजार के समीप मृतका के परिजनों ने सड़क जामकर की पति के गिरफ्तारी की मांग सौरबाजार . प्रखंड क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में 28 वर्षीय महिला की गर्भपात के बाद हालात बिगड़ने लगी. जिसे आनन-फानन सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया. जहां ले जाने के दौरान महिला की मौत हो गयी. मृतका महिषी थाना क्षेत्र के सिरवार गांव के सरोज पंजियार की पत्नी प्रीति कुमारी बतायी जा रही है. जो सात माह की गर्भवती थी. मृतिका का मायका सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप पश्चिमी है. मृतका के मायके वाले से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पति की बहन आशा के पद पर कार्यरत है. जो अपने भाई सरोज पंजियार को प्रीति कुमारी को गर्भपात के लिए सौरबाजार एक ट्रामा सेंटर लेकर आने को कहा था. जिसे 30 जून को भर्ती कराया था. इधर महिला की मौत की जानकारी मायके वालों को मिलने पर रोते-बिलखते परिजन सहरसा पहुंचे. जहां मृतका प्रीति कुमारी के शव को पुलिस पदाधिकारी पोस्टमार्टम के बाद मायके वालों को सौंप दिया. बुधवार को आक्रोशित परिजन ने शव को लेकर सौरबाजार पतरघट मुख्य मार्ग को कांप बाजार के समीप जामकर मृतका के पति के गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जाम के कारण जाम स्थल के दोनों तरफ छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क जाम की सूचना मिलने पर सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय पासवान अपने पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच परिजन को समझा-बुझाकर उचित न्याय दिलाने के आश्वासन पर जाम को समाप्त कराया. मृतका प्रीति कुमारी की भाभी कांप पश्चिमी निवासी राहुल यादव की पत्नी सीता देवी ने मृतिका के पति सरोज पंजियार व उनके घर के अन्य सदस्यों पर दहेज में रुपए व बाइक नहीं देने पर प्रताड़ित करने एवं गर्भपात कराने का आरोप लगाया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel