सहरसा . ग्रह राज श्री शनि देव महाराज मंदिर परिवार नल कूप रोड पूरब बाजार के बैनर तले कमेटी के गठन करने को लेकर शनिवार संध्या को जिला पार्षद प्रतिनिधि सत्तरकटैया रजनीश कुमार के आवास पर आयोजित की गयी. बैठक में शनि धाम परिवार कमेटी के गठन करने को लेकर सर्वप्रथम तत्कालीन अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से वरिष्ठ सदस्य प्रभाकांत झा का चयन हुआ. साथ ही श्री झा की अध्यक्षता में सभी गणमान्य सदस्यों के अल्प कालीन संबोधन के बाद कमेटी के गठन करने के लिए सभा प्रारंभ हुई. सभी पदेन पदों पर सुयोग्य, कर्मठ सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया. जिसमें संरक्षक सह संयोजक के रूप में प्रभाकांत झा, विनोद कुमार वर्मा, विनय कुमार पासवान, बेबी देवी, वेदवती देवी का चयन किया गया. अध्यक्ष पद पर पंकज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पद पर अरुण कुमार सिंह, संध्या बिहारी, सचिव के पद पर स्थानीय पार्षद वार्ड 31 आशीष रंजन, संयुक्त सचिव के पद पर गौरव प्रिंस, गुड़िया कुमारी, कोषाध्यक्ष के पद पर जिला पार्षद प्रतिनिधी रजनीश कुमार, उप कोषाध्यक्ष के पद पर सुशील कुमार सिंह, मंदिर व्यवस्थापक सदस्य के रूप में कामेश्वर ठाकुर, ओम प्रकाश दत्त, बाल कृष्ण दास, श्रवण चौधरी, लक्की यादव, मोहन ठाकुर को चुना गया. कमिटी के सभी मनोनीत सदस्यों को शनि धाम मंदिर परिसर में मौजूद सैकड़ों की संख्या में आए शनि भक्त ने शुभकामना दी. साथ ही साथ सभी भक्तों ने एक स्वर में कहा कि अब जल्द मंदिर भव्य रूप लेगा. बैठक के बाद प्रत्येक शनिवार के भांति पूजा अर्चना, आरती कर महा प्रसाद वितरण हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है