सहरसा. सदर थाना पुलिस ने बीते सोमवार की देर शाम हुए गोली कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उद्भेदन को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि बीते 26 मई को सदर क्षेत्र अंतर्गत चिल्ड्रेन पार्क के समीप कनरिया थाना क्षेत्र के सुखासन गांव निवासी सिकंदर यादव के पुत्र आशीष कुमार उर्फ जग्गा यादव को दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसमें उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2, थानाध्यक्ष सदर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया था. उसके बाद घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल एवं तकनीकी शाखा की टीम को भी बुलाया गया था. वहीं जख्मी के परिजनों द्वारा इलाज के लिए जख्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जख्मी के भाई के आवेदन के आधार पर सदर थाना में कांड दर्ज किया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशानुसार वे एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 व थानाध्यक्ष सदर जख्मी आशीष कुमार उर्फ जग्गा यादव से निजी अस्पताल में जाकर मुलाकात किया एवं जख्मी के परिजनों से घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ की. उसके बाद कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसी क्रम में गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर कांड के दो अप्राथमिकी अभियुक्त सदर थाना क्षेत्र के सिसई निवासी खड़कन यादव के पुत्र विवेक कुमार एवं सदर थाना क्षेत्र के पशुपालन कॉलोनी वार्ड नंबर 12 निवासी दिनेश यादव का पुत्र सुमितेश कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी विवेक कुमार से पुलिस द्वारा जब पूछताछ की गयी तो उसने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व आशीष कुमार उर्फ जग्गा यादव मुझे उठाकर अपने घर सुखासन लेकर गया था. जहां मेरे साथ तीन दिनों तक लगातार मारपीट करता रहा. इसी घटना का प्रतिशोध लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से जान मारने की नियत से मेरे द्वारा गोली चलाई गई थी. वहीं घटना में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं गिरफ्तार दोनों अपराधियों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. जिसमें गिरफ्तार अपराधी विवेक कुमार के ऊपर पूर्व से सदर थाना में एक कांड दर्ज है. जबकि गिरफ्तार अपराधी सुमितेश कुमार उर्फ गोलू के ऊपर सदर थाना में पूर्व से दो कांड दर्ज है. वहीं टीम में पुनि सह सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि खुशबू कुमारी, पुअनि बजरंगी कुमार, जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी सहित सदर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. फोटो – सहरसा 34 – प्रेसवार्ता कर जानकारी देते सदर एसडीपीओ फोटो – सहरसा 35 – पुलिस गिरफ्त में अपराधी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है