22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिव मंदिर में भव्य श्रृंगार पूजा व भजन संध्या का हुआ आयोजन

सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर नया बाजार पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित नर्मदेश्वर नाथ महादेव पार्वती मनोकामना मंदिर में पूजा अर्चना के लिए दिन भर भक्तों की भीड़ लगी रही.

सहरसा. सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर नया बाजार पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित नर्मदेश्वर नाथ महादेव पार्वती मनोकामना मंदिर में पूजा अर्चना के लिए दिन भर भक्तों की भीड़ लगी रही. इस मौके पर मंदिर सजाया संवारा गया. मंदिर के मुख्य पुरोहित पंडित विजय झा ने बताया कि सावन की हर सोमवारी पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है. साथ ही कीर्तन-भजन एवं नचारी गीत गायन किया गया. उन्होंने कहा कि सावन में भगवान शिव की विशेष पूजा व जल चढ़ाने की परंपरा रही है. सावन माह में भगवान शिव को जल, फूल, बेलपत्र, धथूरा, भांग एवं दूध चढ़ाया जाता है. उन्होंने बताया कि यहां वर्षों से सावन माह में जलाभिषेक किया जाता है. साथ ही संध्या में प्रतिदिन आकर्षक श्रृंगार के साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा कीर्तन भजन का भव्य आयोजन किया जा रहा है. श्री झा ने बताया कि बाबा नर्मदेश्वर नाथ महादेव की महिमा अपरंपार है. मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनवांछित मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है. इस मौके पर मंदिर के व्यवस्थापक अजय झा ने बताया कि भजन संध्या के बाद रात्रि में आरती में खीर का भोग लगाया गया. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष भक्त मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel