27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में घुस कर गायक को मारा चाकू, जख्मी

ईटहरी थाना क्षेत्र के महारस पंचायत के शर्मा टोला में बाइक सवार बदमाशों ने एक गायक को दिन दहाड़े घर में घुस कर चाकू से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

बनमा. ईटहरी थाना क्षेत्र के महारस पंचायत के शर्मा टोला में बाइक सवार बदमाशों ने एक गायक को दिन दहाड़े घर में घुस कर चाकू से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे एसआई रवि कुमार जख्मी गायक को इलाज के लिए सीएचसी सोनवर्षा ले गये. जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर जख्मी गायक वार्ड नंबर 6 शर्मा टोला महारस निवासी शनिचर सिंह के 24 वर्षीय पुत्र गब्बर सिंह की पत्नी मौसम कुमारी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार को दोपहर में महारस के नीतीश यादव अपने दो अन्य सहयोगी के साथ बाइक से आया और जबरन घर घुस कर चाकू से जानलेवा हमला किया. बचाव करते हुए भी गब्बर बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी हालात में पुलिस इलाज के लिए ले गयी. घटना में नामजद नीतीश यादव अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. जिसकी बीते दिनों एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें नीतीश के हाथ में चार- चार कट्टा था. जिसे उसने अपने ही फेसबुक आइडी पर अपलोड किया था. वायरल वीडियो के पुलिस के संज्ञान में आने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel