सहरसा. जिले के महिषी प्रखंड के सिरवार वीरवार पंचायत भवन शुक्रवार को में मुखिया मोना कुमारी की अध्यक्षता व पिरामल फाउंडेशन की उपस्थिति में जीपीपीएफएफटी की मीटिंग की गयी. साथ ही फाइलेरिया रोगी को एक एमएमडीपी किट का वितरण मुखिया द्वारा किया गया. इस किट का प्रयोग करने पर रोगी खुद को पहले से सहज़ महसूस करेंगे. फाइलेरिया का कोई मरीज है तो वो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर कीट का सुविधा ले सकते हैं व वैसे मरीज का सरकार द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र भी देने का प्रावधान है. जो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से मिलेगा. सिरवार वीरवार पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने के लिए चयन किया गया है. पंचायत को कुपोषण मुक्त, पंचायत फाइलेरिया मुक्त पंचायत, एनीमिया मुक्त पंचायत बनाने के लिए विशेष रूप से जीपीपीएफटी समिति को मिलकर काम करना है. जिससे पंचायत एक मॉडल पंचायत के रूप में उभर कर आ सके व पंचायत के सभी लाभार्थी स्वस्थ्य एवं जागरूक हो सके. इस कार्य में पीरामल फाउंडेशन का विशेष सहयोग लिया जाएगा. मीटिंग में मुखिया मोना कुमारी, पंचायत सचिव, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर आलोक कुमार, भीबीडीएस संजय कुमार, वार्ड सदस्य, पिरामल फाउंडेशन के पीओ राजेश कुमार, एएनएम, आशा, सेविका एवं जीविका के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है