सत्तरकटैया. प्रखंड कार्यालय में बिजलपुर पंचायत उपचुनाव में कुल छह उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा है. नामांकन के अंतिम दिन मुकेश शर्मा सहित तीन उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय परिसर में समर्थकों की भारी भीड़ जुटी थी. उम्मीदवार मुकेश शर्मा पर्चा दाखिला कर बाहर निकले तो समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया व अबीर ग़ुलाल लगाकर आतिशबाजी की. मालूम हो कि बिजलपुर पंचायत में अति पिछड़ा वर्ग मुखिया पद रिक्त है. इसे लेकर 13 जून को सूचना का प्रकाशन किया गया था. वहीं नामांकन 14 से 20 जून तक लिया गया. नामांकन पत्र की जांच 21 से 23 जून, नाम वापसी 24 से 25 जून, चुनाव चिह्नि का आवंटन 26 जून, मतदान नौ जुलाई को एवं मतगणना 11 जुलाई को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है