सत्तरकटैया . बिहरा थाना पुलिस ने पदमपुर रेलवे ढाला के पास छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब व एक बाइक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार गया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर लक्ष्मण कुमार मधेपुरा जिले का निवासी है. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आग लगाने का लगाया आरोप बनमा ईटहरी. थाना क्षेत्र के काशिमपुर गांव में एक बगीचे में बने फूस के घर में आग लगने की घटना सामने आयी है. मामले को लेकर पीड़ित भोला तांती की पत्नी पूनम देवी ने थाने में आवदेन देकर न्याय की गुहार लगायी. आवेदन में पूनम देवी ने बलवाहाट थाना क्षेत्र के सिटानाबाद बरेवा टोला निवासी दिलीप तांती पर आग लगाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 10 जुलाई को दिलीप ने उनके बगीचे वाले घर में आग लगायी और मौके से फरार हो गया. आग की सूचना सबसे पहले घोरदौर गांव के ही बीजो साह ने दी. इसके बाद मो शहजाद ने भी फोन कर घटना की जानकारी दी. जब तक हम वहां पहुंचे तब तक आग भयानक रूप ले चुकी थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया. लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही घर में रखा सारा सामान जल गया. आग में कुर्सी, टेबल, चौकी, अनाज, कपड़े और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया. इस मामले में थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है