पतरघट. पस्तपार पुलिस ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना पर एक तस्कर को 66 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष पस्तपार अरमोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर सअनि धर्मेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ पामा पंचायत स्थित वार्ड 09 के निवासी विवेक कुमार उर्फ विक्की पिता रामचंद्र मुखिया के घर छापेमारी के लिए पहुंचे. जहां पुलिस ने उसके घर के समीप पहुंचने पर देखा कि विवेक कुमार उर्फ विक्की अपने हाथ में प्लास्टिक का बोरी में रखा कोडिन युक्त कफ सिरप लेकर भाग रहा था. जिसे पुलिस द्वारा घेरकर तलाशी लिए जाने पर उसके पास से 100 एमएल का 66 बोतल यानी कुल 1 लीटर 600 एमएल कोडिन युक्त कप सिरप बरामद कर मौके से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है