सहरसा. जिले के नवहट्टा प्रखंड की ग्राम पंचायत मुरादपुर के पंचायत भवन परिसर में बुधवार को एकदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करना था. शिविर में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, निशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभुकों का ऑन-स्पॉट आवेदन, जांच एवं स्वीकृति की प्रक्रिया पूर्ण की गयी. शिविर की अध्यक्षता मुखिया राहुल झा ने की. उन्होंने कहा कि जन-कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही उनकी प्राथमिकता है. समाज के वंचित, वृद्ध, विकलांग एवं असहाय नागरिकों को समय पर पेंशन मिले यह उनकी जिम्मेदारी है. शिविर में सैकड़ों ग्रामीण लाभार्थियों ने भाग लिया एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त किया. कार्यक्रम में ग्राम सेवक, प्रखंड कर्मी, एवं तकनीकी सहायकों की सक्रिय भूमिका रही. तकनीकी सहायक प्रभास कुमार, गौरव कुमार, दुर्गेश कुमार सहित कई कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा. साथ ही ग्रामीणों ने भी बड़े उत्साह एवं सहयोग के साथ अपनी भागीदारी निभाई. शिविर का संचालन शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ. जिससे ग्रामीण समाज में सकारात्मक संदेश गया एवं पेंशन योजनाओं के प्रति जागरूकता भी बढ़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है