एसपी के निर्देश पर तीन घंटे तक की गयी चेकिंग, बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों में मची हड़कंप
सिमरी बख्तियारपुर. पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार को एक विशेष हेलमेट जांच अभियान चलाया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में तीन घंटे तक चले इस अभियान में सैकड़ों वाहन की जांच की गयी और 78 हजार रुपये की शमन राशि वसूल की गयी. यह विशेष जांच अभियान अनुमंडल क्षेत्र के प्रमुख थाना क्षेत्रों बख्तियारपुर, बलवाहाट, सलखुआ, बनमा इटहरी, सोनवर्षा राज, काशनगर एवं अन्य स्थानों पर एक साथ चलाया गया. अभियान के दौरान बिना हेलमेट के चल रहे दोपहिया चालकों को रोककर नियमों की जानकारी दी गयी और चालान काटा गया. एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं जनमानस में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि क्षेत्र में अधिकांश दोपहिया चालक बिना हेलमेट के सड़कों पर चल रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में ट्रैफिक नियमों के पालन की आदत विकसित करना है. आने वाले दिनों में इस प्रकार की चेकिंग और भी कड़ी की जायेगी. एसडीपीओ ने आम लोगों से अपील की कि वे खुद की सुरक्षा के लिए हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है