27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहरसा और सरायगढ़ के बीच चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग और किराया

Special Train News: सहरसा और सरायगढ़ के बीच 28 सितंबर से एक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. यह ट्रेन दिवाली छठ में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए चलाई जा रही है. बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी और इसमें एसी और नॉन-एसी दोनों तरह के डिब्बे मौजूद होंगे.

Special Train News: सहरसा और सरायगढ़ के बीच 28 सितंबर से एक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. यह ट्रेन दिवाली छठ में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए चलाई जा रही है. बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी और इसमें एसी और नॉन-एसी दोनों तरह के डिब्बे मौजूद होंगे. सहरसा से सरायगढ़ जाने के लिए एसी चेयर कार का किराया 370 तो वहीं इकोनॉमी एसी का किराया 770 रुपये है. इस ट्रेन का नंबर 05570/05569 है.

गाड़ी संख्या 05570 सहरसा- सरायगढ़ एक्सप्रेस, 28 सितंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन (रविवार और गुरुवार को छोड़कर) सहरसा से शाम 05.00 बजे खुलेगी. यह ट्रेन 05.18 बजे गढ़बरुआरी और 05.31 बजे सुपौल रुकते हुए 06.20 बजे सरायगढ़ पहुँचेगी.

Also Read: बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी से IAS संजीव हंस ने ली थी मर्सिडीज कार, एसवीयू ने कई और खुलासे किए

इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

वापसी में, गाड़ी संख्या 05569 सरायगढ़- सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 29 सितंबर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन भी सप्ताह में पाँच दिन (सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर) सरायगढ़ से सुबह 05.30 बजे रवाना खुलेगी. यह ट्रेन 05.59 बजे सुपौल और 06.11 बजे गढ़बरुआरी रुकते हुए 06.50 बजे सहरसा पहुंच जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन के लिए सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस के रैक का ही उपयोग किया जाएगा.

इस स्पेशल ट्रेन में होंगे 22 कोच

इस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे. इसमें एक तृतीय वातानुकूलित (थर्ड एसी) इकॉनोमी श्रेणी का कोच, तीन एसी चेयरकार कोच, 16 साधारण श्रेणी के कोच और दो एसएलआरडी कोच शामिल होंगे.

ये वीडियो भी देखें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel