23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा व पटना में होगी प्रतियोगिता, 24 तक ऑनलाइन आवेदन का मौका

बिहार राज्य राइफल संघ द्वारा राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता की तिथि घोषित कर दी गयी है.

एक से छह अगस्त तक होगी राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता

सहरसा. बिहार राज्य राइफल संघ द्वारा राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता की तिथि घोषित कर दी गयी है. 35वें बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन एक अगस्त से शुरू होगा. एक एवं दो अगस्त को नालंदा के हरनौत प्रखंड स्थित कल्याण बिगहा के इंडोर शूटिंग रेंज में 10 मीटर एयर रायफल एवं एयर पिस्टल की प्रतियोगिता होगी. वहीं 25 मीटर व 50 मीटर फायर आर्म्स पिस्टल एवं राइफल के सभी प्रारूप की प्रतियोगिताएं एसएस शूटिंग एकेडमी पटना में तीन अगस्त से छह अगस्त तक होगी. जिला राइफल संघ सचिव त्रिदिव सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट के माध्यम से इच्छुक व्यक्ति अपने आयु वर्ग के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. उसके बाद जिला राइफल संघ की संपुष्टि के बाद उनकी प्रतिभागिता सुनिश्चित होगी एवं उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शूटर कार्ड भी ऑनलाइन ही निर्गत किया जायेगा, जिसे वे एनआरएआइ के वेबसाइट पर लॉग इन कर डाउनलोड कर सकेंगे. सभी खेलों का आयोजन चार आयु वर्गों के पुरुष एवं महिला समूहों के लिए अलग अलग किया जायेगा. पहला वर्ग जूनियर का होगा, जिसके लिए प्रतिभागियों की उम्र सीमा अधिकतम 21 वर्ष, यूथ के लिए अधिकतम उम्र सीमा 19 वर्ष, सब यूथ के लिए अधिकतम उम्र सीमा 16 वर्ष, 45 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के खिलाड़ी मास्टर्स श्रेणी में प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आवेदन की अंतिम तिथि सामान्य शुल्क के साथ 10 जुलाई शाम पांच बजे तक एव विलंब शुल्क के साथ 24 जुलाई शाम पांच बजे तक है. प्रत्येक फार्मेट के लिए अलग अलग शुल्क जमा करना होगा. इससे पहले सभी प्रतिभागियों को एनआरएआई की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. शूटिंग रेंज पर प्रतिभागियों के रहने एवं खाने की व्यवस्था बहुत ही कम शुल्क पर उपलब्ध कराई जायेगी. राइफल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आत्मानंद झा एवं उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह के साथ सभी सदस्यों ने अधिक से अधिक खिलाड़ियों एवं लोगों को शूटिंग जैसे महत्वपूर्ण एवं रोमांचक खेल को अपनाने की अपील की. सचिव व शूटिंग प्रशिक्षक त्रिदिव सिंह ने कहा कि शूटिंग बहुत ही आत्मबल बढ़ाने वाला, आत्म नियंत्रण सिखाने वाला, आत्मरक्षा कौशल विकसित करने वाला, कैरियर एवं राष्ट्र सेवा का बेहतरीन मौका प्रदान करने वाला खेल है. मुखिया, समिति, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य सभी जिला राईफल संघ के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं. किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संघ के सचिव त्रिदिव सिंह या टीम मैनेजर नितेश कुमार से संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel