सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला चौराहे के समीप रविवार सुबह एक सड़क हादसे में कोचिंग जा रही छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी छात्रा की पहचान खम्होती पंचायत वार्ड संख्या 5 निवासी अजय भगत की पुत्री रिंकी कुमारी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार रिंकी कुमारी हर रोज की तरह रविवार को भी कोचिंग के लिए घर से निकली थी. जैसे ही वह डाक बंगला चौराहे के समीप सड़क पार कर रही थी, उसी समय सलखुआ की ओर से आ रही एक ई-रिक्शा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद वह मौके पर ही गिरकर जख्मी हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद से परिजनों में चिंता का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से डाक बंगला चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. फोटो – सहरसा 25 – घायल छात्रा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है