24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ललित ग्राम से पटना तक राज्यरानी एक्सप्रेस के एसी कोच में परीक्षार्थियों का कब्जा

सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों ने सहरसा से पटना जा रही 12568 राज्यरानी एक्सप्रेस में एसी और सामान्य कोच में कब्जा जमा लिया.

गेट जाम होने के कारण यात्रियों को चढ़ने व उतरने के दौरान हुई परेशानी

परीक्षा स्पेशल ट्रेन नहीं मिलने से बेकाबू हुई भीड़

सहरसा. सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों ने सहरसा से पटना जा रही 12568 राज्यरानी एक्सप्रेस में एसी और सामान्य कोच में कब्जा जमा लिया. यहां तक की आरक्षित श्रेणी यात्रियों को सहरसा से बेगूसराय तक एसी कोच में खड़े सफर करना पड़ा. हाल यह था कि ललितग्राम से पटना तक राज्यरानी एक्सप्रेस में परीक्षार्थियों का कब्जा जमा रहा. जैसे-तैसे आरक्षित श्रेणी के यात्री अपनी सीट पर आकर बैठ रहे थे. सामान्य कोच का भी हाल काफी खराब था. सभी एसी और सामान्य कोच की गेट पूरी तरह से परीक्षार्थियों द्वारा जाम था. सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, न्यू बरौनी जंक्शन से चढ़ते और उतरने वाले यात्री को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक खराब स्थिति एसी चेयर कार में सी-वन व सी-टू कोच की थी.

दरअसल बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी है. जिसमें पटना, आरा, भोजपुर, औरंगाबाद, गया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा आयोजन से एक दिन पहले ही मंगलवार को परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के लिए रवाना हुए. परीक्षा स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जाने से परीक्षार्थियों ने ललित ग्राम, सुपौल और सहरसा जंक्शन पर राज्यरानी एक्सप्रेस में अपना कब्जा जमा लिया. सामान्य कोच में सीट नहीं मिलने पर परीक्षार्थियों ने एसी कोच पर अपना कब्जा जमा लिया. सहरसा से पटना तक आरक्षित श्रेणी की यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं टिकट चेकिंग के दौरान भी टीटी को काफी परेशानियों का दौर से गुजरना पड़ा.

हालांकि यात्रियों की शिकायत पर आरपीएफ भी पहुंची थी, लेकिन भीड़ को देखकर वापस लौटना पड़ा. वहीं परीक्षार्थियों का कहना था कि परीक्षा स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जाने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. रेल प्रशासन परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाये या फिर परीक्षार्थियों के लिए पटना जाने वाली ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाये.

6 घंटा विलंब से खुली कोसी एक्सप्रेस

सहरसा. 18625 पूर्णिया कोर्ट-सहरसा-पटना हटिया कोसी एक्सप्रेस मंगलवार को छह घंटा देरी से खुली. ट्रेन विलंब होने से राज्यरानी एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी. दरअसल 18626 हटिया-पटना-सहरसा-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस मंगलवार को करीब सात घंटे देरी से चल रही थी. ट्रेन हटिया से विलंब से आने के कारण मंगलवार को कोसी एक्सप्रेस छह घंटा देरी से सहरसा से खुली. ट्रेन विलंब होने से यात्री काफी परेशान हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel