पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्रांगण में वन विभाग ने मनाया 76वां वन महोत्सव
सहरसा. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को वन विभाग द्वारा 76वां वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. महोत्सव के मुख्य अतिथि वन प्रमंडल पदाधिकारी आईएफएस भरत चिंतपल्ली थे. कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या मोनिका पांडे ने मुख्य अतिथि का हरित स्वागत किया. विद्यालय की छात्राओं द्वारा संगीत शिक्षिका कंचन कुमारी के नेतृत्व में स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि एवं वन विभाग के समस्त कर्मचारियों का स्वागत किया. विद्यालय की प्राचार्या मोनिका पांडे ने अपने स्वागत संबोधन में मुख्य अतिथि का स्वागत करते वन महोत्सव के उद्देश्य के बारे में बताया एवं महोत्सव में मौजूद समस्त छात्राओं एवं शिक्षकों को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की महत्ता पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज हम जो भी ऑक्सीजन ग्रहण कर रहे हैं, उसका सारा श्रेय पूर्वजों को जाता है. हम भी कुछ ऐसा करें कि आने वाली पीढ़ियों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं होने पाये. वन विभाग द्वारा विद्यालय में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्रदान किया. मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन में वन विभाग द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों की सराहना की एवं पर्यावरण संरक्षण में उनके महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख किया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते मुख्य अतिथि ने हर किसी को जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने अपने छात्र जीवन एवं उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला. वन विभाग द्वारा महोत्सव में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को जलपान वितरण किया. मुख्य अतिथि के नेतृत्व में विद्यालय के प्रांगण में ढेर सारे पेड़ लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाया. महोत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्रा, शिक्षक एवं वन विभाग सहरसा के कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है