22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापता बालक मामले में पुअनि विजय पासवान निलंबित

लापता बालक मामले में पुअनि विजय पासवान निलंबित

सत्तरकटैया. पुलिस कप्तान हिमांशु ने कर्तव्यहीनता व कांड में लापरवाही बरतने के आरोप में अनुसंधानकर्ता पुअनि विजय पासवान को निलंबित कर दिया है. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के नंदलाली गांव से 20 मई को लापता हुए बालक का अब तक कोई सुराग नहींं मिला है. पीड़ित पिता तारकेश्वर राम की लिखित शिकायत पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उन्होंने बताया था कि मेरा आठ वर्षीय पुत्र मिथिलेश मोबाइल जेब में लेकर घर से साइकिल लेकर निकला था. दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी काफी खोजबीन की गयी. लेकिन वह कहीं नहीं मिला. परिवार के लोगों ने बताया कि इस बात की सूचना पुलिस को भी उस समय दी गयी थी. घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी जब वह बच्चा नहीं मिला तो परिवार के लोगों ने अपहरण की आशंका जतायी और बिहरा थाना पुलिस से अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी की मांग की. पीड़ित पिता के आवेदन पर अज्ञात लोगों द्वारा बच्चे के अपहरण किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि विजय कुमार द्वारा इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. दो वारंटी गिरफ्तार सत्तरकटैया . बिहरा पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पटोरी निवासी योगेंद्र शर्मा व बिहरा निवासी बबलू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel