26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफल बच्चों को किया गया सम्मानित

सफल बच्चों को किया गया सम्मानित

प्रयास ने आयोजित किया प्रमंडल स्तरीय निबंध प्रतियोगिता सहरसा . सुपर बाजार स्थित कला भवन में रविवार को प्रयास द्वारा प्रमंडल स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक विद्यालयों के 250 से अधिक बच्चों ने निशुल्क अपनी भागीदारी दी. कक्षा एक से कक्षा 10 तक के प्रत्येक कक्षा से प्रमंडल स्तर पर टॉप चार बच्चों को मोमेंटो, परीक्षा पैड, कलर कीट व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. जिला प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन इस कार्यक्रम का सहसंयोजक था. सचिव प्रताप कुमार के निर्देशन में विभूति कुमार, मनोज कुमार पाठक, सेजल कुमार, दिलीप कुमार गुप्ता, भवानी, प्रीतम, प्रवीण, सुधांश, सोनी देवी सहित अन्य ने निर्णायक की भूमिका निभाई. प्रयास के संस्थापक अविनाश शंकर बंटी व इंजीनियर मणि भूषण सिंह ने कार्यक्रम को सफल बताया एवं इस सफलता के लिए सभी निर्णायकों सहित विनय झा, आनंद झा, विष्णु स्वरूप, मुक्तेश्वर सिंह, रघुवंश झा, मुख्तार आलम सहित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. प्राचार्य मिनी प्रिया ने बताया कि जुलाई में प्रयास द्वारा चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रयास पिछले दो वर्षों से लगातार बच्चों के बीच खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर ग्रामीण एवं शहरी बच्चों को एक ही प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास करता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel