नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनिता चौधरी द्वारा किया गया. यह निरीक्षण विभागीय निर्देशानुसार किया गया था. जिसमें केंद्रों पर संचालित सेवाओं की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया गया. निरीक्षण के दौरान अधिकतर केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति नियमित पायी गयी तथा पोषण आहार वितरण, साफ-सफाई, टीकाकरण, शिक्षा सामग्री व रजिस्टर संधारण जैसी व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी. कार्यकर्ताओं की सक्रियता और केंद्र संचालन की व्यवस्था को देखकर सीडीपीओ ने संतोष व्यक्त किया. सीडीपीओ अनिता चौधरी ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में यह निरीक्षण किया गया और अधिकतर केंद्रों की स्थिति अच्छी मिली है. उन्होंने सभी सेविकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इसी तरह बच्चों की देखभाल, पोषण और शिक्षा में अपनी भूमिका निभाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है