21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नप उपचुनाव में विजेता प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण 23 को

नप उपचुनाव में विजेता प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण 23 को

सहरसा . सचिव राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र के आलोक में नगरपालिकाओं के नवनिर्वाचित पार्षदों का 23 जुलाई को शपथ दिलाई जायेगी. नगरपालिका उप निर्वाचन के अवसर पर नगर निगम के वार्ड 19, नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड 10 व नगर पंचायत सोनवर्षा के वार्ड आठ में वार्ड पार्षद के रिक्त पद के विरूद्ध उप चुनाव के क्रम में 28 जून को मतदान व 30 जून को मतगणना संपन्न किया गया था. कार्य की समाप्ति के बाद निकायवार विजेता वार्ड पार्षद की सूची को नगर विकास व आवास विभाग को भेज दी गयी. सचिव राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र के आलोक में नगरपालिकाओं के नवनिर्वाचित पार्षदों का 23 जुलाई को शपथ ग्रहण नगरपालिका अधिनियम के अधीन नगरपालिका की पहली बैठक आयोजित कर सम्पन्न कराया जायेगा. नगर निगम के वार्ड 19 के विजेता प्रत्याशी अनुप्रिया को जिलाधिकारी दीपेश कुमार शपथ ग्रहण करायेंगे. जबकि नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड 10 से विजेता राजेंद्र चौधरी को अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी शपथ दिलायेंगे. वहीं नगर पंचायत सोनवर्षा के वार्ड आठ के विजेता प्रत्याशी विनोद साह को वरीय उप समाहर्ता सह स्थापना उपसमाहर्ता अभिनय भास्कर शपथ ग्रहण करायेंगे. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel